शिवसैनिकों ने गृहराज्यमंत्री का फूंका पुतला

0
258

मेरठ । लखीमपुर-खीरी कांड में आरोपी मंत्री पुत्र को SIT जांच में दोषी पाऐ जाने पर भी गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा इस्तिफा ना देने के विरोध में शिवसेना मेरठ इकाई ने छीपी टैंक पर गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा का पुतला फूंककर बर्खास्त करने की मांग करी।

इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव व पश्चिमी UP प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि लखीमपुर-खीरी कांड में दोषी मंत्री पुत्र ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत ही किसानों को अपनी गाड़ी के नीचे कुचला था, इस साज़िश में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी पूरी तरह से शामिल है, ऐसे गृहराज्यमंत्री को बर्खास्त करके जेल भेजा जाना चाहिए। मंत्री की बोखलाहट का इसी से पता चलता है कि मीडिया के सवालों से बचने के लिए वे अब मीडिया कर्मियों से धक्का-मुक्की और गाली-गलौच का सहारा ले रहें हैं। ऐसा मंत्री एक मिनट भी मंत्री पद पर रहने लायक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here