मेरठ । हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिव भक्त अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने लगे हैं। गंग नहर पटरी कांवड़ मार्ग के साथी हाईवे पर भी सेवक बोल बम बम बम और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ आ रहे हैं।
कावड़ यात्रा पर निकले शिव भक्तों का स्वागत और सेवा करने के लिए पल्लवपुरम में पल्लव टावर पर ओउम सेवा समिति के तत्वावधान में श्री शिव सेवा कावड़ संघ शिविर का शुभारंभ हो गया है। यहां पर शिविर संचालक संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष सुधीर रस्तोगी और कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी पूरी टीम के साथ शिव भक्तों की सेवा करने में जुटे हैं। भगवान भोले शंकर की पूजा में श्रद्धालुओं के साथ ही शिव भक्त भी शिविर में शामिल हुए। इसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। शिविर में पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, भाजपा नेता अरविंद गुप्ता मारवाड़ी समेत अन्य लोगों ने भी शिव भक्तों की सेवा की।