मेरठ । मवाना में कस्बे के चौहान चौक पर श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनी। श्रद्धालुआ ने इस अवसर पर भगवान के बाल रूप की सेवा की।
चौथे दिन कथा का शुभारंभ हरिद्वार के रहने वाले स्वामी साक्षी गोपाल आन्नद ने किया। उन्होंने बताया कि पाप के जंजाल में मनुष्य फंसता जा रहा है। पाप से मुक्ति पाने के लिए पूजापाठ और श्रीमद् भागवत कथा में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म, उनके बचपन की कथा को सुनाई। साथ ही भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। कथा के लास्ट में उन्होंने भगवान वामन की कथा सुनाई, जिसका श्रवण कर श्रद्धालुओं गदगद हो उठे। मंगलवार को कथा में बहुत सारे श्रद्धालु मौजूद रहे।