मेरठ । शुक्रवार को मवाना में फलावदा नगर पंचायत के प्रांगण में BJP कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह प्रोग्राम का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि विधायक संगीत सोम ने सर्वप्रथम पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने विधायक संगीत सोम को फूलमाला पहनाई और वेलकम करते हुए मवाना मार्ग अटल चौक से अनेक वाहनों के काफिले एवं DJ की गाड़ियों के साथ कस्बे के मेन रास्ते पर जुलूस निकालते हुए प्रोग्राम स्थल तक ले गए। वहां पर विधायक ने भारत माता एवं पंडित दीनदयाल के फोटो के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि जब से BJP सरकार बनी है किसानों के गन्ने का मूल्य बढ़ाया, हमारे देश की बहू-बेटियां सुरक्षित हैं, BJP का नारा सबका साथ सबका विकास के अंतर्गत सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया। विधायक संगीत सोम ने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में BJP 350 सीटें हासिल करेगी और दोबारा CM योगी आदित्यनाथ को बनाएंगे। कहा कि BJP सरकार अगले 25 साल तक देश के लोगों की सेवा करेगी। प्रोग्राम समापन के बाद कस्बे के मोहल्ला कपसाड़ियान शिव मंदिर स्थित विधायक संगीत सोम ने रात को विश्राम कर लोगों की जन परेशानियों को सुनकर उनका निस्तारण किया। इस अवसर पर वेदव्रत आर्य, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पीतम सिंह सैनी, पूर्व सभासद कवल सिंह सैनी, BJP नेता अशोक सैनी, प्रधान कैप्टन बिजेंद्र फौजी, दौराला ब्लॉक प्रमुख शशि कुमार, मास्टर टीकम, प्रधान फतेह शर्मा, धर्मपाल प्रधान, संजय गुप्ता, अशोक खेप्पड़, मुन्नू उर्फ ब्रजवीर, भारतवीर, प्रधान अखिलेश गुर्जर, अनुज सैनी, विकास पाल बजरंगी, रामपाल सैनी, हर्षवर्धन विश्नोई, अश्वनी विश्नोई, विवेक सैनी, रमेश धीमान आदि रहे।