मेरठ । सोमवार को LLRM मेडिकल कॉलेज में जूनियर डाक्टर्स, संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से हालत अनियंत्रित हो गई है। पर्चा काउंटर सुबह संविदा कर्मचारियों ने बंद कर दिया। हॉस्पिटल पहुंचे हजारों की संख्या में मरीजों पर्चा काउंटर बंद होने पर उपचार नहीं मिलने से परेशान हो गए। कोसों दूर से उपचार कराने मेडिकल हॉस्पिटल आए मरीजों बोले सुबह से लाइन में खड़े है, और अब कह रहे कि मेडिकल बंद करो। अगर मेडिकल बंद कराना सुबह 8 बजे से करते। पर्चा काउंटर बंद होने से OPD भी बंद हो गई। जिन मरीजों के पर्चा बन भी गए उनको भी नहीं देखा गया। इसके बाद एक घंटे के पर्चा काउंटर, ओपीडी प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने पहुंचकर आरंभ कराई। इसके बाद जूनियर डाक्टर PG की काउंसलिंग करने की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज से लेकर गढ़ रोड से होते हुए कॉलेज के दूसरे गेट पैदल मार्च निकाला। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जूनियर डाक्टरों को बहुत समझाने की कोशिश की। इस दौरान जूनियर डाक्टर को पुलिस में झड़प भी हुई। उधर, प्रदेश रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार ने बताया कि UP के चिकित्सा संस्थानों में अभी दिल्ली के आह्वान पर कोई भी इमरजेंसी सेवाएं बंद नहीं की है। अब हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो इमरजेंसी सेवाएं बंद करने पर सोचना होगा।