मेरठ। विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे निविदा और संविदा बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को ऊर्जा भवन पर धरना दिया। मुख्य गेट बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी की।
पिछले दस दिनों से पश्चिमांचल में बिजली निविदा एवं संविदा कर्मचारी आंदोलनरत है। निविदा संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले बुधवार को हड़ताल में शामिल कर्मचारी ऊर्जा भवन पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मुख्य गेट बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि वह लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन समस्याओं का समाधान नहीं करा रहा मजबूर होकर वह आंदोलनरत है।