सघन वृक्षारोपण किया गया घाट गांव के तालाब किनारे

0
337

मेरठ। एनवायरमेंट क्लब की तरफ से जारी एक हफ्ते की दिवाली दीये वाला अभियान के तहत व CDO के आह्वान पर तालाबों के सौंदर्यकरण हेतु जानी खुर्द ब्लाक के घाट गांव के तालाब किनारे सघन वृक्षारोपण किया गया। जिसमें 150 से ज्यादा बेलपत्र, जामुन, सहजन, करौंदा आदि के पेड़ क्लब टीम ने रोपें।

इस अवसर पर क्लब की गाजियाबाद टीम भी मौजूद रही। क्लब के संस्थापक सावन कन्नौजिया ने बताया कि वर्तमान में एक हफ्ते चलाई जा रही दिवाली दीये वाले अभियान के तहत आज यहां स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सघन वृक्षारोपण किया गया और हमने पेड़ों को रोपकर प्रदूषण से लड़ने का संकल्प लिया है।

इस मौके पर क्लब की तरफ से ‘आओ मिलकर पेड़ लगाए, प्रदूषण को दूर भगाएं’ का मेसज दिया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सावन कन्नौजिया, प्रमोद, प्रतीक शर्मा, मनोज शर्मा, पलक, हर्ष, आकाश आर्य, विशाल, प्रियांशु, सागर, जतिन, शुभम, अजय, सोनू, मयंक,सतीश, हिमांशु, निखिल, अन्नु कुमार आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here