मेरठ । आज हापुड़ के रामलीला मैदान में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मंडल स्तरीय जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके बसपा मंडल के कोऑर्डिनेटर अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा को सोने का मुकुट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अमित शर्मा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा सरकार में सच के खिलाफ आवाज उठाना आरोप हो गया है। इसलिए अब उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाना है।