सपा रिकॉर्ड सीट जीतकर बनाएगी सरकार : शाहिद मंजूर

0
278

मेरठ। परीक्षितगढ़ में संदीप त्यागी के आवास पर सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर का स्वागत किया गया। शाहिद मंजूर ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी और युवाओं को निराश किया है। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। कहा कि 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा रिकॉर्ड सीट जीतकर सरकार बनाएगी। सपा नेता प्रशांत गौतम ने सभी से सपा की सरकार बनाने में सहयोग का आह्वान किया।

इस मौके पर इंतजार चौधरी, विनय त्यागी, वेदी पूर्व प्रधान, रहीसुद्दीन, विकास त्यागी, डॉ. शमसुद्दीन, अफजाल अहमद, मनोज निर्मल, सतीश त्यागी, मनोज नंबरदार, नरेश त्यागी, भूषण त्यागी, अनिल त्यागी, यशवीर त्यागी, कृष्णवीर त्यागी, इरफान सभासद आदि रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री को 51 हजार रुपये के नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here