मेरठ। राष्ट्रीय लोकसत्ता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा सिंह अंबेडकर एवं राष्ट्रीय संयोजक आरसी गहरा ने होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में पार्टी की भावी रणनीति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में रमेश चंद्र ने कहा कि सभी पार्टियों ने वंचित वर्गों एवं पिछड़ों को ठगने का काम किया है। वर्जित वर्गों की रोजी-रोटी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार अधिकार का मुद्दा किसी भी पार्टी के एजेंडे में नहीं है। वर्जित वर्गों का हर स्तर पर शोषण उत्पीड़न हो रहा है।महिला और कमजोर वर्गो पर जुल्म ढाए जा रहे हैं और शासन प्रशासन के लोग गूंगे और बहरे बने हुए हैं। पुलिस कस्टडी में दलित युवकों की हत्या हो रही है जमीन में मकानों पर दबंग जबरन कब्जा कर रहे हैं। हाथरस में भी कुछ ऐसा ही मनीषा वाल्मीकि आगरा में अरुण वाल्मीकि की हत्या की गई। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वंचित वर्गों की जानमाल की रक्षा करने में फेल साबित हुई है लगातार इस सरकार में लोग बेरोजगार हो चुके हैं इन्हीं मुद्दों को लेकर हमारी पार्टी चुनावी मैदान में होगी और उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे अगर हमारी पार्टी चुनाव जीतती है तो हम शोषण उत्पीड़न बेरोजगारी और पिछड़े वर्ग के साथ खड़े होंगे उनकी अन्य समस्याओं को दूर कराने में समर्थन करेंगे।