मेरठ । पुलिस मार्डन स्कूल छठी वाहिनी पीएसी मेरठ के समर कैंप में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नन्हें शेफ की टेबल पर अंकुरित चाट, दही बड़े, फ्रूट क्रीम सजाए गए। आर्ट एंड क्राफ्ट में सुतली से बनी वस्तुएं, कागज के लैंप, कपड़े के गमले आदि रहे। साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता में अंगुलियों पर डिजाइन, अरेबिक डिजाइन, दुल्हन की मेहंदी शामिल रहे। अंशिका कक्षा सात, चारु कक्षा सात, आन्या कक्षा आठ, अदिति कक्षा सात, द्वार रचाए गए हाथों की सभी ने सराहना की।