मेरठ । सरधना नगर में जनहित एवं स्वास्थ समिति के द्वारा मोहल्ला तकिया कैंत में तीन दिवसीय श्रम कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 183 असंगठित मजदूरों महिला/पुरुषों के श्रम कार्ड का निशुल्क प्लास्टिक कार्ड बनवा बनवाए गए। आज उक्त कार्ड का वितरण बिल्कुल निशुल्क किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर महेश सोम, डॉक्टर ओम कुमार पुंडीर, डॉक्टर वि. कुमार बंगाली, रहे जिनका पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निजाम अंसारी पूर्व चेयरमैन सरधना ने की। डॉ. महेश सोम ने बच्चों के पालन पोषण में होने वाली बीमारियों से कैसे बचें उन की जानकारी दी।
डॉ.ओमकार पुंडीर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के द्वारा हमारे हॉस्पिटल में अनेक बीमारियों का इलाज़ मुफ्त में किया जा रहा है। जिसमे कोई भी पात्र व्यक्ति उसका निशुल्क लाभ प्राप्त कर सकते हैं। डॉक्टर बंगाली ने कहा की सरकार की योजनाओं का हर व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो इस तरह के कैंप लगाना बेहद जरूरी है। संस्था अध्यक्ष मिर्ज़ा इस्माईल ने कहा कि वे सभी व्यक्ति रसोइयां,शिक्षामित्र,अनुदेशक, आंगनबाडी अपने घर की कामवाली बाई /नौकर, आपकी दुक़ान और आसपास के दुकानों में काम करने वाले नौकर/सेल्सगर्ल/सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है इस कार्ड को बनवा सकते हैं।
जो इनकम टैक्स जमा करता है, जो CPS/ NPS/ EPFO/ ESIC का सदस्य है वह इस का पात्र नहीं है। निजाम अंसारी पूर्व चेयरमैन ने आए हुए सभी लोगो का धन्यवाद अदा किया और ई-श्रम कार्ड का वितरण किया गया। यह कार्ड बनवाने पर पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा समिति अपने माध्यम से इस कार्यक्रम को लेकर एक जागरूकता अभियान भी लगातार नगर में चला रही है। उक्त कार्यक्रम में श्री शाहवेज अंसारी, बाबू मेंबर, मुन्ना मेम्बर, लियाकत, खुर्शीद आलम, परदीप कुमार, मोहनवीर, आदि लोगो का सहयोग रहा।