सरधना के मुल्हेड़ा गांव में कपड़ा व्यापारी के मकान को चोरों ने खंगाल डाला। बीती रात व्यापारी संजय जैन अपनी पत्नी व 2 बच्चों संग सरधना में रुक गया था। अकेले घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने कुंबल कर घर में रखे लाखों की कीमत के सोने-चांदी के गहने व लगभग डेढ़ लाख की नगदी का सफाया कर दिया। बदमाश व्यापारी की कपड़े की दुकान का गल्ला भी खाली कर गए। पीड़ित व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।