मेरठ । सरधना में छुर के रहने वाला एक छात्र कॉलेज जाने के लिए घर से निकला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवार वाले उसकी खोज में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को उन्होंने थाने में उसकी गुमशुदगी भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विजयपाल पुत्र फेरू सिंह ने बताया कि उनका बेटा दीपक सरधना के आचार्य नमि सागर जैन इंटर कॉलेज में पढ़ता है। 4 दिन पहले सुबह लगभग 8 बजे वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकाला और फिर घर वापस नहीं लौटा। तब से ही परिवार वाले उसकी खोज में जुटे हुए हैं। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। किसी अनहोनी की आशंका जताकर परिवार वालों ने शुक्रवार को थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।