सरूरपुर : कोरोना को लेकर निकाली जन जागरुकता रैली

0
285

मेरठ । सरूरपुर स्थित संजय गांधी PG कॉलेज में मंगलवार को स्वयंसेवी संस्था द्वारा कोरोना को लेकर जन जागरूक मुहिम चलाई गई। इसमें सबसे पहले कॉलेज के बाहर सरधना-बिनौली रोड पर रैली निकाली गई। उसके बाद आयोजित विचार गोष्ठी में कोरोना को लेकर सावधानियां बरतने की राय दी गई। साथ ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वेक्सिीनेशन कराने की अपील की।

संस्था की प्रोग्राम समन्वयक सपना ने कहा कि जागरुकता, सतर्कता ही कोरोना से बचाव है। सावधान रहें और कोविड नियमों का पालन करें। अगर आपको बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत है तो फ़ौरन चिकित्सक से राय लें। यदि आप इंफेक्टेड हैं तो भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रहें और टीका लगवाएं। इस दौरान उन्होंने सैनिटाइजर, साबुन, मास्क का वितरण किया। इससे पहले संस्था द्वारा कॉलेज से सरधना-बिनौली रोड पर भी जनजागरुकता रैली निकाली। इसमें बच्चों ने स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थी। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र संघ की राष्ट्रीय युवा कमेटी में शामिल हुमा चौहान, हिना जैदी, अनुज, शुमायला, इब्राहीम, शिवानी, वर्षा, शमा आदि रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here