मेरठ । सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के चलते अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टर्स के आने के वक्त से लेकर हर एक वार्ड का निरक्षण किया। सेवाएं बेहतर मिलने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की सराहना की।
उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की रोजाना की प्रगति रिपोर्ट, भ्रमण पंजिका, उपस्थिति रजिस्टर आदि डॉक्यूमेंटस का नजदीकी से अवलोकन किया। साथ ही स्टॉक रजिस्टर, दवाइयों की प्रविष्टि का अवलोकन करते हुए मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष रजिस्टरए, रात्रिकालीन ड्यूटी रोस्टर का भी अवलोकन किया। डॉक्यूमेंटस के निरक्षण के बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने CHC के हर एक वार्ड में पहुंचकर उनका निरक्षण किया। वहीं, बेहतर रख रखाव को लेकर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी जायसवाल की तारीफ़ की। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश त्यागी, ब्लॉक लेखा प्रबंधक, एआरओ विजय पाल सिंह, मोहम्मद खालिद आदि से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अलग-अलग जानकारी ली। साथ ही CHC पर आने वाली परेशानियों के बारे में भी जाना जिनके जल्द निस्तारण की बात कही।