मेरठ । मंगलवार को आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर एसोसिएशन की बैठक सीमा त्यागी के आवास पर आयोजित की गई।
इसमें प्रदेश अध्यक्ष सायमा जमीर ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संगठित होकर अपनी मांगों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने की अपील की। कहा कि प्रदेश सरकार ने जो प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की घोषणा की थी, जो अभी तक नहीं बढ़ाई गई। उन्होंने सरूरपुर ब्लॉक कमेटी के गठन की भी घोषणा की, जिसमें सीमा रानी को ब्लॉक अध्यक्ष, सविता चौहान को उपाध्यक्ष, आबिद अली को सलाहकार, सीमा त्यागी को कोषाध्यक्ष, गुलबहार को सचिव बनाया गया। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन हित में काम करने की बात कही।