मेरठ । मेरठ में लगातार महिलाओं पर अत्याचार के बढ़ने की खबर सामने आती रहती है, लेकिन आज के मामले ने सबको हैरान कर दिया है, जिसमे ससुरालियों ने अपनी ही बहु और उसकी दो बेटियों के साथ उत्पीड़न किया।
आपको बता दें कि अंजली की शादी 24.01.2015 को रोबिन सिंह से हुई थी। अंजली कुछ दिन अपनी ससुराल में रही, लेकिन कुछ समय बाद पति रोबिन सिंह व अन्य ससुराल वाले जिनमे सास मुनेश व ननद अनिता दहेज के लालची निकले, जो अंजली के पति को बहकाने और दहेज के लालच के कारण अंजली के साथ दुव्यवहार व बदतमीजी करने के लिए उकसाने और खुद भी अंजली का उत्पीडन करने लगे। अंजली की दो बेटिया भी है और बेटा ना होने की वजह से उत्पीड़न और बढ़ गया। अंजली का पति अंजली के साथ मारपीट और अन्य लोगो के साथ बुरा काम करने के लिए कहता, अंजली इसके लिए तैयार नही हुई तो रोबिन सिंह अंजली को मायके के पास दोनो बेटियों को छोड़कर चला गया। अंजली ने थाने में वरिष्ठ पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।