मेरठ । डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की तरफ से ओडियन सिनेमा रोड भगवतपुरा में सामूहिक बुद्ध वंदना के बाद भंडारा हुआ। मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भगवान बुद्ध करुणा, सत्य, अहिंसा व ज्ञान के प्रतीक थे। उनका दर्शन मानव कल्याण को समर्पित था।
समिति अध्यक्ष डा. चैतन्य देव स्वामी ने कहा कि तथागत बुद्ध युग प्रवर्तक थे। वो संपूर्ण समता मूलक, सामाजिक व्यवस्था स्थापित करने के पक्षधर थे। कमल दत्त शर्मा, बसपा जिलाध्यक्ष मोहित आनंद, विपिन जिंदल, हरिकिशन अम्बेडकर, विनोद प्रताप, लेखराज सिंह, मनीष जाटव, महेंद्र सिंह भारती, पवन चित्तौड़िया, संयोजक डा. चरण सिंह लिसाड़ी, सत्यपाल सिंह, चंद्रभान जाटव, चंद्रशेखर शोभापुर, जगपाल सिंह बौद्ध, पीतम सिंह आदि का सहयोग रहा।