किठौर। माछरा ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर जल योजना का भूमि पूजन और फीता काटकर शुभारंभ किया।
बुधवार को वीडियो माछरा गोपाल गोयल ने बताया कि माछरा क्षेत्र की दबथला एवं मवी कासमपुर माछरा पाइप पेयजल योजना का शुभारंभ हुआ। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनता के लिए समर्पित है। माछरा ब्लॉक में पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए कई ग्राम पंचायतों में पेयजल टंकियों का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले हर घर जल योजना के तहत तेजी से कार्य कराया जा रहा है। शीघ्र ही प्रत्येक गांव में सभी परिवारों को जल ही जीवन योजना से जोड़ने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दो दिवसीय ट्रेनिंग देकर योजना से लाभान्वित किया जाएगा।