मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । CM योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज मेरठ पहुंचेंगे। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में 17 पैरालंपिक विजेताओं का सम्मान करेंगे। प्रदेशभर से 2 हजार से ज्यादा दिव्यांग खिलाड़ी समारोह में शामिल होंगे। CM यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। CM योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से साढ़े 11 बजे कृषि विवि पहुंचेंगे। समारोह के लिए पैरालंपिक इनके स्वागत में खेलनगरी के चौराहे खासतौर पर सजाए गए हैं। मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के दिव्यांग खिलाड़ी सुबह नौ बजे तक समारोह स्थल पर पहुंच गई थे। इस दौरान शहर में जगह-जगह स्कूली बच्चे बैंड और पुष्पवर्षा से खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे।