मेरठ । सोमवार को बाबू राम नाम के व्यक्ति ने एसएसपी ऑफिस एक प्रार्थना पत्र देते हुए अपने साथ हुए ठग का मामला बताया और कार्रवाई की मांग की।
आपको बता दे कि सोमवार को SSP ऑफिस पहुंचे बाबू राम नाम के व्यक्ति ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कोरोना काल में वह बेरोजगार हो गया था। जिसके चलते उसके गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने मवाना के रहने वाले नईम अंसारी नाम के व्यक्ति से मिलवाया। जिसने सिंगापुर में बाबूराम की नौकरी लगवाने का दावा किया और उससे करीब ₹200000 की ठगी कर ली। ठगी के बाद बाबूराम को नईम अंसारी ने फर्जी विजा थमा दिया। जिसके बाद बाबूराम को ठगी का अहसास हुआ और वह मवाना थाने पहुंचा और उसने नईम अंसारी को नामजद करते हुए। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन बाबूराम का आरोप है कि मवाना पुलिस ने नईम अंसारी पर 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते बाबूराम ने SSP ऑफिस पहुंचकर नईम अंसारी पर कार्यवाही की मांग करते हुए। थाना मवाना पुलिस पर आरोप लगाए। फिलहाल वहां मौजूद अधिकारियों ने बाबूराम को कार्यवाही का आश्वासन देकर थाना मवाना जाने के लिए कहा।