मेरठ । थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रिहान गार्डन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की सिर पर गोली लगने से मौत हो गई। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रिहान गार्डन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक का नाम ओवैस पुत्र उमर दराज है। युवक के गोली लगने के बाद परिजनों ने युवक को निजी हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की गोली सिर से सटाकर मारी गई है। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूत्रों से पता चला है मृतक युवक ओवैस व उसका बड़ा भाई सुहेल दोनों भाई गली के बाहर बैठे हुए थे। जहां पर पड़ोस में ही एक महिला मूंगफली बेच रही थी। जिससे बड़ा भाई मूंगफली लेने चला गया था। उसी दौरान मृतक ओवैस के किसी ने गोली मार दी जिससे गोली की आवाज सुनकर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल ओवैस को निजी अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की जहां पर पूछताछ के लिए युवक के भाई सोहेल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृत शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीओ अरविंद कुमार चौरसिया का कहना है मौके से तमंचा वह खाली खोखा बरामद हो चुका है। फिलहाल पंचनामा भरकर मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई तहरीर के बेस पर व जांच के बाद की जाएगी घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल मचा हुआ है।