मेरठः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। सीएम योगी अब 11 नवंबर को मेरठ आएंगे। योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। मेरठ के मोदीपुर स्थित सरदार बल्लव भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम रहेगा।
विधानसभा चुनाव से पहले आठ नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली के कैराना आ रहे हैं। सीएम ऊंचा गांव में बनने वाले पीएसी बटालियन कैंप की भूमि के शिलान्यास सहित करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। डीएम जसजीत कौर और एसपी सुकीर्ति माधव से जनसभा की सुरक्षा व्यवस्था के साथ चर्चा की।