मेरठ । यातायात माह नवंबर के अंतिम दिन मेरठ में निकाली ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एसपी ट्रैफिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली पुलिस लाइन परिसर से निकाली गई, जो मेरठ शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए पुलिस लाइन परिसर में समाप्त हुई।
जागरूकता रैली के माध्यम से वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट पहनने, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाने, ड्राइविंग करते समय मोबाइल का प्रयोग न करने आदि संदेश दिए गए।