मेरठ । गाजीपुर बार्डर पर सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत (सामाजिक संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी के नेतृत्व में सैफी समाज का प्रतिनिधिमंडल भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिला।
हसीन अहमद सैफी ने कहा कि राकेश टिकैत के नेतृत्व मे जो किसान आन्दोलन लम्बे तक चला हैं तो वह अपने आप मिसाल हैं। आने वाली नस्लें आपकी हमेशा आभारी रहेगी। कामयाब आंदोलन के लिए सभी किसान संगठनों व किसानों को बधाई दी। प्रतिनिधि मंडल मे शुहालिन, रहीमुद्दीन सैफी, तौसिफ सैफी, नौशाद सैफी, बिल्लू, सलीम सैफी, चांद सैफी, वकील सैफी, रहीमुद्दीन, मुजफ्फर सैफी, अलमूद्दीन सैफी, हाजी शरफराज सैफी, हाजी इनाम मुजफ्फरनगर, रजत राठी, हाजी साईद त्यागी, उद्त चौधरी, हाजी मुरशलीन प्रधान बंसी कला मुजफ्फरनगर आदि शामिल रहे।