मेरठ । मंगलवार को शहर के विभिन्न स्कूलों में दीपावली के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें बच्चों ने स्कूल परिसर में रंगोली बनाई। पुरस्कार जीते और दीवाली मनाई।
एसएससी पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने स्कूल परिसर में दीपोत्सव मनाया। इस दौरान छात्राओं ने आकर्षक रंगोली व मोमबत्ती की सुंदरता से दीये बनाकर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य और अध्यापिका ने छात्राओं को दिवाली की शुभकामनाएं दी और रंगोली बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य निशा भटनागर ने बच्चों को दिवाली का महत्व बताकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा दिवाली की शुभकामनाएं दी।