मेरठ । कंकरखेड़ा के गांव पावली खास के राजकीय हाईस्कूल में चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। जब सुबह स्कूल के बच्चे गेट खोलने के लिए वहां पहुंचे तो देखा कि स्कूल का ताला टूटा हुआ है। बच्चों ने इसकी जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य शशि सिंह को दी।
जांच की तो पता चला कि स्टाफ रूम का ताला तोड़कर भीतर से बदमाश 40 इंच की एलईडीए म्यूजिक सिस्टम माइक समेत अन्य सामान चोरी करके ले गए। वहीं स्कूल की सेफ को खोलने का भी प्रयास किया गया था। प्रधानाचार्य शशि सिंह ने बताया कि स्कूल में इस तरह की घटना लगभग 5 से 6 बार हो चुकी हैए परंतु इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया जाता। स्कूल के बाबू दिनेश यादव ने कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है।