मेरठ । रोहटा ब्लॉक के रासना गांव के सर्वोदय इंटर कॉलेज में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। इसमें प्रधानाचार्य बलराम सिंह, शिक्षकों और बच्चों ने पौधे रोपे।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गोविंद ने शिक्षकों और बच्चों को कम से कम चार पौधे लगाने के लिए शपथ दिलाई। जीवन में पौधों का महत्व बताया। स्कूल के प्रांगण और खेल के मैदान में 100 पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य बलराम सिंह, सत्येंद्र कुमार, शमा, संदीप, शबनम, सारिका, साधना मौजूद रहे।