मेरठ । आज मेरठ के साकेत स्थित सिग्नेचर में स्ट्रांग ब्लो जिम का उद्धघाटन किया गया। इस मौके पर जिम के ओनर सनी अग्रवाल और तरुण सप्रा से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जिम में बॉलीवुड लोकप्रिय अभिनेता सलमान खान की फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन के जिम इक्विपमेंट रखें गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा अपनी फिटनेस को लेकर काफी उत्सुक रहता है और हमने उसी प्रकार से जिम को तैयार किया है, जिससे युवाओं को यह जिम पसंद आएगा।