मेरठ । कंकरखेड़ा गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रोग्राम किया। इस दौरान छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश दिया।
कैप्टन गाइड शिल्पी जैन अंजली शर्मा सुनीता चौधरी एवं स्वाति वशिष्ट के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रोग्राम किया। इसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर फूल माला अर्पित की और उन्हें नमन किया। प्रधानाचार्य राजेश भुल्लर ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मीनाक्षी शर्मा और बबीता सिंह का विशेष सहयोग रहा।