मेरठ । गुरुवार को एनजीओ की टीम ने जागरुकता अभियान चलाया। इसमें महिलाओं और युवतियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
पीरियड्स में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उसी ज्ञान का प्रसार करने के लिए गर्लअप मेरठ ने एनजीओ इहिता फाउंडेशन के साथ एक कदम आगे बढ़ाया। रंगोली मंडप के पास ही क्षेत्र में सैनेटरी पेड दिए। साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया।