मेरठ । जिले में स्वास्थ्य सेवाएं आज बुधवार से प्रभावित हो सकती है। क्योंकि NHM समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया। UP NHM संविदा संघ के आह्वान पर नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दावा कर रहे है कि कर्मियों से बातचीत हो रही है और हड़ताल नहीं होने दी जाएगी। UP NHM संविदा संघ के आह्वान पर आज बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को लेकर जिले के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सभी ने फैसला लिया कि नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को पूरा कराने के लिए वह कई बार सरकार से मांग कर चुके है। इसके बावजूद हर बार उनको आश्वासन दिया जाता है, लेकिन मांग पूरी नहीं की जा रही है। इसलिए ही बुधवार से हड़ताल करने का फैसला लिया गया।