मेरठ । शुक्रवार को गढ़ रोड पर बैंक कॉलोनी के सामने डिवाइडर के बीच लगा लगभग 40 फीट लंबा यूनिपोल हल्की सी आंधी में सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही कि सड़क पर किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ। संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह मेरठ में लगे सभी यूनिपोल की वैधता एवं उनके स्ट्रक्चर की गुणवत्ता की जांच कराएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार का ऐसा हादसा ना हो।