मेरठ । वन विभाग की टीम ने हस्तिनापुर इलाके के महमूदपुर सिखेडा से 2 शिकारियों को शिकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने दोनों को पकड़ा और कार्यालय ले आई। जहां से दोनों को जेल भेजा जाएगा।
डिप्टी रेंजर विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि महमूदपुर सिखेडा के जंगल में शिकार चल रहा है। वे टीम को लेकर फौरन मौके पर पहुंचे। जहां पर 2 युवक वन्य जीव सेही को काटते हुए मिले। टीम ने दोनों युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया। मौके से एक बर्तन, 2 दांव, मीट काटने के औजार, एक छुरा आदि भी बरामद किए। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम टीटू व राजू पुत्र ब्रहमजीत के रहने वाले महमूदपुर सिखेडा बताए। डिप्टी रेंजर विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पर वन्य जीव अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बुधवार को दोनों को जेल भेजा जाएगा। टीम में संजय चौहान, संजय कुमार, ओमप्रकाश, रोबिन सिंह, दिनेश व अतुल दूबे रहे।