हाइवे पर ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, बाइक सवार की मौत

0
306

मेरठ। हाईवे स्थित वंटर सिटी कालोनी के पास आज शनिवार सुबह ईंटों से भरे ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में भरी ईंटों की चपेट में आने से साईकिल सवार व्यक्ति दब गया, जबकि ईंटों की चपेट में आने से पास में खड़ी स्कूटी सवार महिला भी गंभीर रुप से घायल हो हुई। हादसे के बाद चीख पुकार के बीच राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। हाईवे पर दूर तक जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीने से ईंटों को हटाकर व्यक्ति को बाहर निकाला, मगर जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं महिला को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बागपत रोड मुल्ताननगर निवासी विपिन साईकिल पर सवार हाईवे पर शोभापुर की ओर से खड़ौली की तरफ जा रहा था। इसी बीच दिल्ली की ओर जा रहे ईंटों से भरे ट्रक के अगले साइड का टायर फट गया। ड्राइवर का स्टेयरिंग से संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। दूर तक ईंट बिखरी, जिसकी चपेट में विपिन आकर दब गया। पास ही खड़ी स्कूटी सवार महिला भी ईंटों के नीचे दब गई। हादसे को देखते ही आसपास खड़े लोगों में चीख पुकार मच गई। हर कोई दोनों बचाने के लिए घटनास्थल की तरफ दौड़े। ईंटे हाईवे समेत किनारे तक बिखरी हुई थी, जिस वजह से सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीने से ईंटों को हटाकर किसी तरह साईकिल सवार और महिला को बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर ही साईकिल सवार की मौत हो गई थी, जिसकी पहचान मुल्ताननगर निवासी विपिन के रूप में हुई। वहीं घायल महिला को रोहटा फ्लाईओवर के पास नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने किसी तरह हाईवे पर लगे जाम को खुलवाकर वाहनों को निकलवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here