हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मासूम की मौत

0
331

मेरठ – मोहल्ला मुन्नालाल में गुरुवार को निकट के मकान पर ही खेल रही एक 12 साल की बच्ची हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गई। बच्ची के शरीर में दो भष्ट होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के विरूद्ध हंगामा करते हुए मुआवजा दिलाने व लाइन हटवाने की मांग की। घंटों चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराते हुए बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया। परिवार वालों ने मामले की थाने पर तहरीर दी है।

मुन्नालाल के रहने वाली 12 साल की अक्षा गुरुवार को अपने साथियों के संग मोहल्ले के ही समीर के मकान की छत पर खेल रही थी। इस दौरान खेलते-खेलते वह छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की लाइन के चपेट में आई और शरीर में दो जगह भष्ट होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत के पश्चात परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिवार वाले मौक पर पहुंचे और बिजली विभाग के विरूद्ध हंगामा आरंभ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। परिवार वालों ने बिजली विभाग में SDM को मौके पर बुलाकर कार्रवाई की मांग की, परंतु पुलिस ने परिवार वालों को किसी तरह शांत कराया। उधर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वह कई बार हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए बिजली विभाग में शिकायत कर चुके हैं, परंतु आज तक कोई हल नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here