सरूरपुर । मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव कक्केपुर के पास ही एक भयंकर घटना घटी जिसमें एक कार आग में भीषण आग लगने से वो देखते ही देखते धूं-धूं कर जलने लगी। समय पर कार सवार युवक ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।
आपको बता दे कि रविवार देर शाम मुजफ्फरनगर के रहने वाला युवक मेरठ-करनाल हाईवे से शामली की तरफ कार से जा रहा था। जैसे ही कार सरूरपुर के गांव कक्केपुर के सामने पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई। कार में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, कार से धुआं निकलते देख युवक आनन-फानन में वक्त रहते कार से नीचे उतर गया जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। इसके बाद कार धूं-धूं कर जल उठी। कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई और पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सरूरपुर पुलिस ने फायर बिग्रेड को बुलाया और किसी तरह से आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इस दौरान हाईवे पर दोनों और बहुत जाम लग गया। आग पर नियंत्रण पाने के बाद पुलिस ने रास्ते पर वाहनों का आना जाना चालू कराया।