मेरठ। हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम UP की एक अति आवश्यक बैठक गुरुवार को मेरठ कचहरी एसोसिएशन के बार मे की गई। इस दौरान अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी एडवोकेट ने बताया कि हम पिछले कई सालों से हाईकोर्ट बेंच की मांग सरकार से करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारी यह मांग पूरी नहीं की गई। जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। हमारी मांग है हम सभी एडवोकेट को PM से मिलने दिया जाए। ताकि PM से मिलकर हम लोग अपनी मांग का पत्र दे सके। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम सभी एडवोकेट अपने अपने चैंबरों के बाहर हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर होर्डिंग लगाने का भी काम करेंगे।