मेरठ । UP के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और हर गुजरते दिन के साथ यहां सियासत गरमा रही है। सत्तारुढ़ BJP से लेकर बसपा सपा समेत सभी पार्टियां जमकर सक्रिय हैं। गठबंधन को लेकर भी रणनीतियां बन रही हैं। इसी बीच AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने UP चुनावों को लेकर ऐलान किया था। ओवैसी ने कहा था कि उनकी पार्टी AIMIM UP में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन इस बीच UP के लोगों ने ओवैसी के चुनाव को लेकर अपना विरोध प्रकट किया है। उनका कहना है कि अगर UP में ओवैसी चुनाव लड़ेगा तो शहर की माहौल बिगड़ जाएगी।
बता दे गुरुवार को नागरिक सेवा संस्था के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने चुनाव को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि विधानसभा चुनाव में ओवैसी की किसी भी जनसभा की UP में अनुमति न दी जाए। नागरिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अफजाल ने कहा कि अगर UP विधानसभा को लेकर ओवैसी की जनसभा होती है। तो शहर की फिजा बिगड़ सकती है। असदुद्दीन ओवैसी जनसभा में लोगों को भड़काने का काम करते हैं। वह धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने की बात कहते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली 18 तारीख को खरखोदा में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा होगी। उस रैली में भी उन नेताओं को बुलाया गया है, जो भड़काऊ भाषण के लिए मशहूर है, जो वहां अपने भाषण देकर शहर की फिजा बिगाड़ने का काम करेंगे। उस जनसभा को भी प्रशासन द्वारा निरस्त की जाए और आगे भी इस पार्टी को जनसभा करने की अनुमति न दी जाए यही हमारी मांग है।