मेरठ । नशे के जरिए युवाओं के भविष्य को बर्बादी की ओर ले जाने वाले ड्रग्स माफिया हाजी तस्लीम की मछेरान में मौजूद दो करोड़ रुपये कीमत की तीन दुकानों को पुलिस ने आज 14 (1) की कार्रवाई के तहत कुर्क कर लिया। रक्षा संपदा कार्यालय की यह संपत्ति बताई जा रही है, जिसे तस्लीम ने किराए पर दिया हुआ था। तस्लीम के सिंडिकेट को खत्म करने को लेकर की जा रही कार्यवाही के तहत यह तीसरी बड़ी कार्यवाही है। अब तक तीन कार्यवाही में कुल 4.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है।
एएसपी चंद्रकांत मीणा के नेतृत्व में सदर बाजार, रेलवे रोड और लालकुर्ती थाने की पुलिस ने यह कार्यवाही की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चरस, गांजा, अफीम जैसे नशे को बढ़ावा देने के लिए तस्लीम की ओर से एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया गया था। सरकारें आती रहीं, अफसर आते जाते रहे लेकिन कोई तसलीम के नेटवर्क को नही तोड़ सका। भाजपा सरकार बनने के बाद लगातार आपराधिक कृत्य से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है। उसी के क्रम में आज यह कार्यवाही की गई। इससे पहले भी पुलिस ने कई बड़े कबाड़ियों के अलावा तस्लीम की संपत्ति कुर्क की थी। भारी पुलिस बल के साथ मछेरान पहुंचकर एएसपी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की खासी भीड़ मौजूद रही। एएसपी ने बताया कि तस्लीम पर करीब 52 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कुछ और अपराधियों की संपत्ति चिन्हित की जा रही है। जल्द 14 (1) का आदेश लेकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करेगी।