हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया गोमांस मिलने पर हंगामा

0
270

मेरठ । मवाना में कस्बे के मोहल्ला मुन्नालाल में गोवंश का कटान कर मांस बाहर सप्लाई करने का गोरखधंधा बहुत वक्त से चल रहा था। सोमवार को मामले की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बरामद गोमांस को जांच के लिए भेजा। मौके पर मौजूद महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला का पति और अन्य साथी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने प्रकरण में महिला सहित 5 के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

मोहल्ला मुन्नालाल के भैंसा रोड स्थित इकराम नगर कालोनी में गोवंश का कटान बहुत वक्त से हो रहा था। बाहर भी गोमांस सप्लाई किया जा रहा था। इसकी सूचना सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। वहां गोमांस मिलने पर उन्होंने हंगामा आरंभ कर दिया। इस पर कटान करने वाले दोषी भाग गए। वहीं जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिले मांस को सील कर जांच के लिए भेज दिया है। मौके से एक महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में महिला शमा सहित इंतजार, इमरान, शमशाद के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। मामले की रिपोर्ट कस्बा चौकी इंचार्ज उपेन्द्र राणा द्वारा दर्ज कराई गई। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ दबिश दी, परंतु वे वहां से भी भाग निकले। इस संबध में कार्यवाहक थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here