मेरठ । एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में सोमवार से उत्तर प्रदेश ओपन स्नूकर टूर्नामेंट का का शुभांरभ हुआ। सात दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में 64 खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें। टूर्नामेट का शुभांरभ राकेश जैन और गौर अग्रवाल ने किया।
टूर्नामेंट में मेरठ के साथ लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, वाराणसी, मुरादाबाद और गाजियाबाद के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रथम स्थान पाने वाले को 40 हजार और दूसरे स्थान पाने वाले को 20 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पहले दिन हुए मैच में मेरठ के हिमांशु ने मेरठ के ही आरिफ को हराया। मुरादाबाद के इमरान ने मेरठ के रिहान को पराजित किया। वरुण थापर ने बिलाल खान हो हराया, शिवम राणा गाजियाबाद ने मेरठ के अशुंल को मात दी। आदित्य ने मोहित को हराया। सागर ने कबीर परुथी को और अफसर मलिक मुरादाबाद ने मेरठ के दानिश को हराया।
इस अवसर पर स्नूकर खिलाड़ी अशोक सचदेवा, संजय शर्मा, सतीश जैन, सुरेश जैन, बिलयर्डस सचिव ईशु अग्रवाल, अमित संगल, अजय अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, अनुपम गुप्ता, अंकुर जग्गी व क्लब मैनजर अजय गुप्ता आदि रहे।