मेरठ । करण पब्लिक स्कूल और आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जाने वाली हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें संस्करण का आगाज 30 दिसंबर से किया जाएगा। यह प्रतियोगिता रंगीन पोशाकों में खेली जाएगी।
टूर्नामेंट के चेयरमैन भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विजेता टीम को ₹21000 और उपविजेता टीम को ₹15000 नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी और मोमेंटो प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण में नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर, विश्वकर्मा क्रिकेट एकेडमी दिल्ली, कॉल्विन क्रिकेट अकैडमी नागपुर, अमृतसर व विकास क्रिकेट अकैडमी उत्तराखंड, लेट यासिर क्रिकेट एकेडमी जम्मू कश्मीर, राजपूत वारियर अमृतसर,करण क्रिकेट एकेडमी ग्रीन, करण क्रिकेट एकेडमी ब्लू, मसूरी क्रिकेट अकैडमी मसूरी, जेएसएम क्रिकेट एकेडमी हापुड़, अमृतसर ब्लास्टर, पंजाब गिलेक्टर, अमृतसर पल्स, स्टैग योद्धा, बीडीएम पब्लिक स्कूल मुरादनगर, करन क्रिकेट एकेडमी रेड, करन पब्लिक स्कूल की टीम में भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि दसवें ऑल इंडिया हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान बनी सिंह चौहान, ओलंपिक संघ सचिव योगेश कुमार, सुशील त्यागी, अरमान अंसारी, अतुलेश शास्त्री, पंकज भारद्वाज आदि रहे।