मेरठ । देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन से मेरठ सहम गया है। जनरल रावत मेरठ कॉलेज के रिसर्च स्कॉलर रहे हैं। यहां के डिफेंस स्टडीज विभाग से उन्होंने 2011 में मिलिट्री मीडिया स्ट्रेटजिक स्टडीजए जियो स्ट्रेटजिक अप्रेजल ऑफ द कश्मीर वैली विषय पर शोध किया था। उन्होंने प्रो. हरबीर शर्मा के निर्देशन में पीएचडी पूरी की थी। इतना ही नहींए मेरठ कॉलेज के रक्षा अध्ययन विभाग में CDS विपिन रावत के बारे में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है।