मेरठ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ जिले में आगमन को देखते हुए अधिकारी अपनी तैयारियों को पूरा करने में जुटे हैं। मुख्य रूप से विकास कार्यों के साथ कानून व्यवस्था को समीक्षा से संबंधित तैयारी की जा रही है। इसके 10 मई को क्रांति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर होने वाले कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। शहीद स्मारक पर फिलहाल मरम्मत व साफ-सफाई का कार्य चल रहा है।