मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान की रिपोर्ट । मेरठ कंकरखेड़ा गुरुनानक स्कूल में जूनियर एडिट परीक्षा देने 5 मिनट बाद पहुंची मोदीनगर की छात्रा मीनाक्षी और 3 छात्रों को स्कूल के लोगों ने अंदर नहीं घुसने दिया तो छात्राओं के परिवार वालों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया, जहां छात्राओं का आरोप है कि स्कूल के लोगों ने उनके परिवार वालों के साथ धक्का-मुक्की की सूचना पर पुलिस भी पहुंची।