33 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला

0
305

मेरठ । 33 पुलिसकर्मियों को जिले से एक साथ तबादला किया गया है। कुछ को लखनऊ और कुछ को GRP सहित अलग-अलग जगहों पर तैनाती दी गई है। मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा को GRP भेजा है। इसके अलावा दरोगा राजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार गौतम, विक्रम सिंह और विजयराज को गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर और आगरा तैनाती दी गई है। इसके अलावा 13 हेड कांस्टेबल को GRP, लखनऊ DGP मुख्यालय, UP पावर कारपोरेशन में भेजा गया है। 14 कांस्टेबल को हाथरस गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और UP पावर कारपोरेशन और वाणिज्य कर विभाग में तैनाती दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here