मेरठ । बिजली और विजीलेंस टीमों ने रंगोली, हापुड़ रोड और लिसाड़ी गेट इलाकों में बिजली चोरी पकड़ने और लाइन लॉस कम करने के लिए छापेमारी की। इस दौरान टीमों ने 16 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। जिनके खिलाफ बिजली थाना कंकरखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कई मामलों में मीटरों को टेंपर करके लूप लगाकर बिजली चोरी मिली।
अधिशासी अभियंता तृतीय सचिन कुमार के निर्देशन में डिवीजन के तीन उपखंडों रंगोली, हापुड़ रोड तथा लिसाड़ी गेट में कम बिजली उपभोक्ता वाले उपभोक्ताओं को चिहिन्त करके चेंकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली और विजीलेंस टीमों ने उपभोक्ताओं के यहां मीटर चेकिंग की। इस दौरान रंगोली में चार, हापुड़ रोड पर पांच, लिसाड़ी गेट इलाके में सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा।
जिन मामलों में मीटर में छेड़छाड़ करके बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इन सभी 16 उपभोक्ताओं के खिलाफ कंकरखेड़ा बिजली थाने में बिजली चोरी के मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इधर, अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी ने बताया कि चेकिंग अभियान में 20 से अधिक उपभोक्ताओं को यहां बिजली चोरी के मामले पकड़े गए थे, जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।