मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । मेरठ में इस समय धोखाधड़ी से पैसे ठगने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला मेरठ के कठोर थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहां एक आदमी से कुछ लोगों ने जमीन दिखाने के नाम पर 4 लाख रूपय की ठगी कर ली। पीड़ित न्याय पाने के लिए थाने और SSP कार्यालय के चक्कर काट रहा है।
आपको बता दें चंद्रपाल नाम के व्यक्ति ने किठौर में रहने वाले जुल्फेकार, असलम और फरहाद अली नाम के व्यक्तियों पर धोखाधड़ी से जमीन दिखाने का आरोप लगाया है। चंद्रपाल ने बताया 4 लोगों ने उसे जमीन दिलाने के नाम पर चार लाख रूपय की ठगी की है। उन्होंने फर्जी जमीन दिखाकर 4 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने तो उसे अब उसके पास दे रहे हैं और ना ही जमीन पर कब्जा दिलाया जा रहा है। जिसको लेकर कि वे लगातार थाने और SSP कार्यालय के चक्कर काट रहा है और न्याय की गुहार लगा रहा है।